दिल्ली सरकार ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री स्वावलंबन रोजगार योजना शुरू करने का एलान कर दिया है। जिसके अंतर्गत व्यक्तिगत उद्यमियों, पेशेवर कारीगरों के साथ साथ व्यापारिक पेशेवरों और स्कूल कॉलेज ड्रॉपआउट को भी 10 लाख रुपए का लोन सब्सिडी पर देने का प्रावधान किया गया है।
Delhi CM Swavlamban Rozgar Yojana 2024 के तहत लाभार्थियों को कम इंटरेस्ट रेट पर ही 10 लाख का लोन आसानी से मिल जाएगा। जिससे वह अपने व्यापार को और बड़ा कर सके और दिल्ली की प्रगति का सहभागी बन सकें। तो आइए योजना से जुड़ी सारी जानकारी के साथ आवेदन कैसे करें और इस योजना के लिए कौन पात्र होगा इसकी जानकारी देख लेते है।
Contents
- 1 मुख्यमंत्री स्वावलंबन रोजगार योजना क्या है?
- 1.1 योजना का उद्वेश्य
- 1.2 कितने ब्याज दर पर मिलेगा दिल्ली स्वावलंबन रोजगार योजना में लोन?
- 1.3 Overview
- 1.4 योजना के विशेष लाभ
- 1.5 Mukhyamantri Swavlamban Rozgar Yojana – Loan Amount, Subsidy Benefits
- 1.6 कौन होगा पात्र? (Eligibility criteria)
- 1.7 Beneficiaries List
- 1.8 योजना के तहत कवर होने वाले बिजनेस
- 1.9 आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज
- 1.10 Delhi CM Swavlamban Rozgar Yojana Apply Online 2024
- 1.11 Helpline Number
- 1.12 FAQs
मुख्यमंत्री स्वावलंबन रोजगार योजना क्या है?
दिल्ली सरकार के उद्योग मंत्री सौरभ भारद्वाज ने Mukhyamantri Swavlamban Rojgar Yojana शुरू करने का एलान किया है। इस योजना के तहत दिल्ली के रहने वाले व्यक्तिगत उद्यमियों के साथ साथ ड्रॉपआउट छात्रों, विधवा महिला और परंपरागत कारीगरों को उनके व्यवसाय के लिए आसान तरीके से फंडिंग उपलब्ध करवाया जाएगा। जिसके कारण वह अपने बिजनेस को एक्सपेंड कर सके और नए नए लोगों को रोजगार दे सकें।
मुख्यमंत्री स्वावलंबन रोजगार योजना दिल्ली 2024 के तहत जिन लाभार्थियों को 10 लाख रुपए का लोन मिलेगा उन्हें सिर्फ 6 से 7 फीसदी ब्याज देना होगा यानी कि कम ब्याज दर पर आसानी से बिजनेस लोन इस योजना के तहत लिया जा सकेगा।
योजना का उद्वेश्य
सीएम स्वावलंबन रोजगार योजना का मुख्य उद्वेश्य व्यापारी, व्यक्तिगत उद्यमी, महिला और स्मॉल स्केल इंडस्ट्री को आसानी से फंडिंग उपलब्ध करवाना है। जिसके चलते आने वाले समय में राज्य में बेरोजगारी के दर को कम किया जा सके और दिल्ली की आर्थिक प्रगति को एक तरह से बूस्ट मिल सकें।
मुख्यमंत्री स्वावलंबन रोजगार योजना से शुरू कर सकेंगे व्यवसाय
— चयन 🇮🇳 (@Tweet2Chayan) December 20, 2024
• सरकार जल्द शुरू करने जा रही है योजना, 5 से 10 लाख का मिलेगा लोन pic.twitter.com/P9S6nT1ULJ
कितने ब्याज दर पर मिलेगा दिल्ली स्वावलंबन रोजगार योजना में लोन?
इस योजना के अंतर्गत दो प्रकार की कैटेगरी होगी जैसे कि ऐसे लाभार्थी जो अधिकतम 5 लाख रुपए का ऋण लेना चाहते है और दूसरे ऐसे लाभार्थी जो 10 लाख रुपए का ऋण लेना चाहते है। अब जो भी लाभार्थी 5 लाख तक का लोन लेना उन्हें सिर्फ 6% ब्याज दर देना होगा और जिसने 10 लाख का लोन लिया होगा उन्हें 7% ब्याज दर का भुगतान करना होगा।
Overview
योजना का नाम | मुख्यमंत्री स्वावलंबन रोजगार योजना |
किसने शुरू की | दिल्ली सरकार ने |
कब एलान हुआ | 19 दिसंबर, 2024 |
मुख्य विभाग | दिल्ली खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड (KVIC) |
मुख्य लाभ | 10 लाख रुपए का लोन कम ब्याज दर पर |
ब्याज दर | 6% से 7% |
सब्सिडी | 10% से 20% |
कौन है लाभार्थी | व्यक्तिगत उद्यमी, विधवा महिला, दिव्यांग, ड्रॉपआउट छात्रों, परंपरागत कारीगरों आदि |
कैसे होगा आवेदन | ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द शुरू होगी |
योजना के विशेष लाभ
- Mukhyamantri Swavlamban Rozgar Yojana Delhi में शुरू होने के कारण राज्य में स्वरोजगार करने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।
- जिससे आने वाले समय में नए नए लोगों के लिए नौकरी की आवश्यकता भी रहेगी। जिससे प्रदेश में बेरोजगारी कम हो सकेगी।
- यह एक ऐसी योजना है जिसमें लाभार्थी की आसान तरीके से लोन की व्यवस्था तो हो जाएगी किंतु इसके आठ साथ सब्सिडी भी मिलेगी और ऋण पर ब्याज भी कम लगेगा।
- इस योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया को बहुत ही सरल बनाया जाएगा ताकि कोई भी व्यक्ति आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर कुछ ही समय में लोन की राशि को अपना व्यवसाय शुरू करने और उसे विकसित करने में लगा सकें।
Mukhyamantri Swavlamban Rozgar Yojana – Loan Amount, Subsidy Benefits
Loan Amount:- यदि कोई भी मुख्यमंत्री स्वावलंबन रोजगार योजना का लाभ लेना चाहता है तो उन्हें अधिकतम 10 लाख रुपए का लोन मिल सकता है।
Repayment Period:- लाभार्थी द्वारा लिए गए ऋण को कितने समय में भुगतान करना होगा इसकी जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं हुई है।
Subsidy Benefits:- लाभार्थी द्वारा लिए गए लोन पर दिल्ली सरकार द्वारा सामान्य श्रेणी के आवेदक को 10%, महिला, पूर्व सैनिक, अनुसूचित जाति और जनजाति के आवेदक को 15% और दिव्यांग और विधवा महिलाओं को 20% अनुदान दिया जाएगा।
Annual Interest Rate:- जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि 5 लाख रुपए के लोन पर 6% वार्षिक ब्याज और 10 लाख रुपए के लोन पर 7% ब्याज दर देना होगा।
कौन होगा पात्र? (Eligibility criteria)
- इस योजना का लाभ केवल दिल्ली के मूल निवासी ही ले सकते है।
- आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष होनी जरूरी है।
- आवेदक इससे पहले किसी भी बैंक से डिफॉल्टर घोषित नहीं होना चाहिए।
- आवेदक नया बिजनेस शुरू करने या फिर मौजूदा व्यवसाय को विकसित करने के लिए ही इस योजना का लाभ उठा सकता है।
Beneficiaries List
इस योजना के तहत कौन कौन लाभार्थी बन सकते है इसकी सूची हमने आपको नीचे दी है।
- दिव्यांग व्यक्ति
- विधवा महिलाएं
- व्यक्तिगत उद्यमी
- परंपरागत कारीगर
- स्कूल या फिर कॉलेज से ड्रॉपआउट ले चुके छात्र
- पेशेवर उद्यमी आदि।
योजना के तहत कवर होने वाले बिजनेस
वैसे तो इस योजना के तहत कई सारे बिजनेस कवर होने वाले है लेकिन फिलहाल हम आपको कुछ व्यवसाय की जानकारी देते है। अधिक जानकारी के लिए आप KVIC की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।
- लघु उद्योग
- कुटीर उद्योग
- व्यापार
- ट्रांसपोर्टेशन इंडस्ट्री
- सर्विस सेक्टर
- होटल और रेस्टोरेंट सेक्टर आदि।
आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज
आवेदन के लिए आपको नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ सकती है।
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का पैन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- शिक्षा का प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक खाते की पासबुक
- बिजनेस की डिटेल
- यदि आवेदक दिव्यांग या विधवा है तो उसका प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट फोटो
Delhi CM Swavlamban Rozgar Yojana Apply Online 2024
फिलहाल दिल्ली सरकार द्वारा Mukhyamantri Swavlamban Rojgar Yojana Official website या फिर किसी पोर्टल की शुरुआत नहीं की है। इसलिए हम आपको यहां पर कुछ सामान्य स्टेप्स की जानकारी देते है जो आपको ऑनलाइन आवेदन करने में सहायता कर सकते है।
स्टेप 1: सबसे पहले आपको योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2: ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको सबसे पहले अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और ओटीपी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
स्टेप 3: इसके बाद आपको पोर्टल पर Login करके Online Apply के विकल्प पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमे मांगी गई जानकारी आपको दर्ज कर देनी है।
स्टेप 5: इसके पश्चात आपको जरूरी दस्तावेज अपलोड करना होगा।
स्टेप 6: अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
इस तरह से आप मुख्यमंत्री स्वावलंबन रोजगार योजना में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। जैसे ही आपका आवेदन स्वीकृत किया जाएगा तो इसके बाद आपको बैंक में जाना होगा और योजना की रसीद देनी होगी इसके बाद आपके बैंक खाते में ऋण को राशि (Loan Amount) भेजी जाएगी।
Helpline Number
फिलहाल सरकार ने इस योजना से जुड़ा कोई भी हेल्पलाइन नंबर या फिर टोल फ्री नंबर जारी नहीं किया है जैसे ही ऐसी कोई भी अपडेट सरकार की ओर से दी जाएगी तो तुरंत ही हम आपको पीएम योजना अखबार की इस वेबसाइट से सबसे पहले सूचित करेंगे।
यह भी पढ़ें:
FAQs
मुख्यमंत्री स्वावलंबन रोजगार योजना में कितना लोन मिलता है?
10 लाख रुपए तक लोन मिल सकता है।
चीफ मिनिस्टर स्वावलंबन रोजगार योजना किस राज्य में शुरू हुई है?
दिल्ली
सीएम स्वावलंबन रोजगार योजना दिल्ली में बिजनेस लोन पर कितना अनुदान मिलता है?
10 प्रतिशत से लेकर 20 प्रतिशत तक
इस योजना में ऋण पर कितना ब्याज देना होगा?
6% से 7% तक वार्षिक